आज लॉकडाउन का 16वां दिन है। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 395 हो चुकी है। इनमें 30 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। भोपाल और इंदौर में कहर बरपा रहा कोरोना अब छोट शहरों में पहुंच गया है। दो दिनों में छोटे शहरों में करीब 24 केस सामने आए। आशंका व्यक्त की जा रही है- जैसे-जैसे छोटे शहरों में सैंपल जांच का दायरा बढे़गा और नए मरीज सामने आएंगे। छोटे शहरों में जो भी संक्रमित मरीज मिले हैं, उनकी हिस्ट्री के अनुसार वे बीते 15 दिन में जमातियों के संपर्क में आए थे। यानी जमातियों ने कोरोना करियर का काम किया।
इंदौर और भोपाल में में बढ़ती मरीजों की संख्या और इनके पड़ोसी जिलों में नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद भोपाल, इंदौर और उज्जैन की सीमाओं को सील करने के आदेश दिए गए हैं। 16 दिन से चले आ रहे लॉकडाउन से लोगों को जरूरत के सामान की दिक्कत आने लगी है। पूरे प्रदेश में लोगों को जरूरत का सामान नहीं मिल रहा है, लोग परेशान हैं। सरकार के जरूरी सामान की आपूर्ति में कमी नहीं होने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। भोपाल के कई इलाकों में दूध की किल्लत हो रही है। चार दिन से सब्जी की सप्लाई नहीं हुई है। घरों में किराने का सामान भी खत्म गया है। लोग खाना बनाने की जरूरी चीजों के लिए भी परेशान हैं। ऐसा ही हाल पूरे प्रदेश का है।